Rajya Sabha Elections: यूपी समेत 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होंगे चुनाव

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 04:17 PM (IST)

लखनऊ: राज्य सभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव कराने के लिए आयोग ने फैसला किया है। इनमें सबसे ज्‍यादा सीटें उत्‍तर प्रदेश से 11, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्‍थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी।

इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी।

जानकारी के अनुसार इन सीटों में उत्तर प्रदेश  से सबसे ज्‍यादा 11 सीटें खाली हो रही हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की 6, आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3,  पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2, हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static