राम मंदिर में बिजली कनेक्शन का काम पूरा; CM योगी बोले- 'अभूतपूर्व कार्य करने वाले UPPCL का धन्यवाद'
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:23 AM (IST)
Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के प्रथम फ्लोर में अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। आने वाली 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, इससे पहले सभी कार्य किए जा रहे है। इसी बीच मंदिर में विद्युत कनेक्शन का काम भी पूरा हो गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी और UPPCL का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम का निर्माणाधीन भव्य एवं दिव्य मंदिर आज विद्युत कनेक्शन से परिपूर्ण हो गया। इस राष्ट्र मंदिर को जगमग करने का अभूतपूर्व कार्य करने वाले UPPCL का धन्यवाद! इस बहुप्रतीक्षित रामकाज के संपन्न होने की सभी रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!, जय श्री राम!'
बता दें कि 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और रामलला मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की 3 मूर्तियां बनवाई जा रही हैं। यह मूर्तियां 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भगवान रामलला की तीन मूर्तियों को बनाने का काम पूरा होने वाला है, जिनमें से एक मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन मूर्तियों में से दो कर्नाटक के एक राजस्थान के पत्थर से बनाई गई हैं। मंदिर न्यास की धार्मिक समिति प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का चयन करेगी। मूर्तियां कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई हैं, जिनमें कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज के साथ जयपुर के कलाकार सत्यनारायण पांडे भी शामिल हैं।