UP: नगर निकाय चुनाव के बाद महंगी होगी बिजली, करीब 3 साल बाद होगी दरों में बढ़ोतरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 12:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में दिसंबर-जनवरी में नगर निकाय चुनाव होने वाले है। इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जमकर तैयारी कर रही है। इस बार नगर निकाय चुनाव दो या तीन चरणों में कराया जाएगा। इसके लिए पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। दरअसल, नगर निकाय चुनाव होने के बाद ही राज्य में सभी काम किए जाएंगे। इसी के बाद ही प्रदेश में बिजली महंगी करने की भी कवायद शुरू होगी और चुनाव के बाद यूपी में बिजली महंगी हो जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में लगभग तीन साल बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी। दरअसल, अगले दो सालों की बिजली की दरों के संबंध में टैरिफ पिटीशन 30 नवंबर तक ही आयोग में दाखिल हो जाना चाहिए था, लेकिन बिजली कंपनियों ने अब तक ऐसा नहीं किया है। जिसके चलते पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के एआरआर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता) संबंधी टैरिफ पिटीशन दाखिल करने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग से दो माह की मोहलत मांगी है।

प्रबंध निदेशक ने पिटीशन न दाखिल करने के बताएं ये कारण
पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने समय पर पिटीशन न दाखिल कर पाने पर आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आयोग को बहुत से कारण बताते हुए कहा है कि, बिजली कंपनियां अभी अगले वित्तीय वर्ष के एआरआर का आकलन नहीं कर पा रही है। ऐसे में टैरिफ पिटीशन दाखिल करने के लिए बिजली कंपनियों को लगभग दो माह का अतिरिक्त समय दे दिया जाए। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पिटीशन न दाखिल करने के पीछे भले ही तमाम कारण गिनाए जा रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण नगरीय निकाय चुनाव भी है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिजली कंपनियां, आयोग में टैरिफ पिटीशन दाखिल करेंगी। जिससे अगले दो सालों में बिजली की दरों का बढ़ना तय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static