UP News: पीलीभीत में हाथियों का आतंक, सैकड़ों एकड़ में फैली गेंहू और गन्ने की फसलों को किया तबाह

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:53 AM (IST)

Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में दो जंगली हाथियों ने कई इलाकों में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि नेपाल की तरफ से आए हाथियों के झुंड में शामिल 2 हाथी अपने समूह से बिछड़कर पीलीभीत जिले के आबादी वाले क्षेत्र में आ गए। इन हाथियों ने सिरसा, सरदाह और गोयल कॉलोनी में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंद दिया।

हाथियों ने सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर किया नष्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, यह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब नेपाल से आए हाथियों ने इस क्षेत्र में दहशत फैलाई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ग्रामीण वन विभाग से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static