UP Budget: यूपी में इन 4 नए एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी, बनाने के लिए मिले 1050 करोड़... पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 01:50 PM (IST)

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यूपी में इन 4 नए एक्सप्रेस-वे बनान के लिए  1050 करोड़ रुपए दिए। 

1. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपए दिए। 

2. गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा। 50 करोड़ रुपए का बजट तय किया।

3.मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। इसके लिए भी 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

4. बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

सदन में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि CM योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। बजट में ऐलान किया गया कि प्रदेश के मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दी जाएगी। साथ ही ही युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, वहीं, बजट में चार नए एक्सप्रेसवे का भी एलान किया गया है। 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की भी घोषणा हुई है।  

वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट पर वित्त मंत्री के भाषण के प्रमुख अंश- 
बकौल वित्त मंत्री- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस हेतु राज्य सरकार द्वारा 10 सेक्टर यथा-कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं, अवस्थापना, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवायें, ऊर्जा, पूँजी निवेश आदि चिन्हित करते हुये सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की गई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static