देश में आपातकाल जैसा माहौल: अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर आरोप, ''लोगों पर एकरंगी विचारधारा थोपने की हो रही कोशिश''
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:06 PM (IST)
लखनऊ/बेंगलुरु: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में इस समय आपातकाल जैसा माहौल महसूस किया जा रहा है। बेंगलुरु में आयोजित ‘विजन इंडिया: प्लान, डेवलप, एसेंट’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक एकरंगी विचारधारा देश पर थोपने की कोशिश हो रही है, जिससे समाज में अनावश्यक तनाव और मतभेद बढ़ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की असली पहचान उसकी विविधता और बहुलता में है। उन्होंने कहा-“हिन्दुस्तानियत का मतलब है सबको जोड़कर रखना, न कि समाज को बांटना।” “भाजपा ने राजनीति में ऐसे मुद्दे ला दिए जिन पर पहले चर्चा नहीं होती थी”। सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सत्ता व्यवस्था ने राजनीति का स्वरूप बदल दिया है। कई ऐसे विवादित विषय राजनीति के केंद्र में लाए जा रहे हैं जो पहले कभी मुद्दा नहीं बनते थे। इससे समाज में नकारात्मकता फैल रही है।
उन्होंने कहा कि विजन इंडिया का एजेंडा इस नकारात्मकता के खिलाफ एक सकारात्मक पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को रूढ़िवाद से हटाकर प्रगतिशील और समावेशी सोच की ओर ले जाना है। अखिलेश यादव ने युवाओं और बुद्धिजीवियों से देश के लिए एक बेहतर, लोकतांत्रिक और बहुलवादी भविष्य गढ़ने की अपील की।

