राम मंदिर को लेकर भाजपा लोगों को कर रही इमोशनली ब्लैक मेलः नसीमुद्दीन सिद्दीकी

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 11:04 AM (IST)

मुरादाबादः बसपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की चर्चा तेज होने पर कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से इसका जिक्र नहीं हुआ,अब जब लोकसभा चुनाव आ रहा है तो अब इस मुद्दे को भाजपा जानबूझकर उठाकर लोगों को इमोशनली ब्लैक मेल कर रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी के बाद हालात बेहद खराब हैं, जबकि सूबे की कानून व्यवस्था बेहद खराब है।

सिद्दीकी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने जिलों के नाम बदलने पर कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा कैबिनेट के मंत्री ही आपत्ति जता रहे हैं तो क्या कहें। बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये सब बातें कहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static