''पहले जो लोग कहते थे राम हैं ही नहीं, राम मंदिर बनने के बाद वो कहते हैं राम तो सबके हैं...'' उन्नाव में बोले CM योगी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 03:15 PM (IST)

CM Yogi In Unnao: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के उन्नाव में पहुंचे। यहां पर सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि ''पहले जो लोग कहते थे राम हैं ही नहीं, अब राम मंदिर बनने के बाद कह रहे हैं राम तो सबके हैं।''

सरकार 100 % रोजगार देने जा रही हैः योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है। सरकार सौ प्रतिशत रोजगार देने जा रही है। योगी ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ''मोदी राज में आतंकवाद समाप्त हो चुका है। आज पटाखा भी फूटता तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने नहीं किया है।''

यह भी पढ़ेंः Gonda News: BJP प्रत्याशी करणभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

आप मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैः योगी
सीएम योगी ने कहा कि '' मोदी सरकार में भारत को वैश्विक सम्मान मिला, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हमने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ी है। उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं आप लोग मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते। हम जानते हैं कि 13 मई को भीषण गर्मी होगी, इसलिए आप लोग सब काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करेंगे, फिर कोई काम करेंगे।'' योगी ने कहा, अब तक जो चुनाव हुए हैं उसमें जो रुझान आए हैं उसमें साफ हैं कि इस बार फिर मोदी सरकार गरीब कल्याण योजनाओं की तो कोई बात ही नहीं। पहले गरीब चिकित्सा के अभाव में मरता था, भूख से मरता था, वर्षा और सर्दी में घर न होने की वजह से मरता था। अब ऐसा नहीं हैं, सभी को मुफ्त राशन, चिकित्सा दी जा रही है।''

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static