22 वर्षों से बांके बिहारी मंदिर में काम कर रहे कर्मचारियों ने दान राशि से उड़ाए 27500 रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 05:16 PM (IST)

मथुराः मथुरा में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने दो कर्मियों को चढ़ावे में आई राशि की गिनती के दौरान रुपये छिपाकर रखते हुए पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इन कर्मियों के पास से चोरी किए गए 27,500 रुपए मिले हैं।

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार ने बताया कि मंदिर के दो कर्मी हरिप्रसाद एवं अमित पाराशर गोलक कमिश्नर राधाचरण उपाध्याय एवं जयप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में पकड़े गए। हरिप्रसाद ने दानराशि के 10 हजार रुपये पैर में बांधी गई गर्म पट्टी में छिपा रखे थे, जबकि अमित पाराशर ने रुपये बनियान के अंदर छिपाए थे।

बांके बिहारी पुलिस चौकी प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि मंदिर के दो कर्मी दानराशि चोरी करते पकड़े गए। दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी पिछले 22 वर्षों से यहां काम कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static