सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद हुआ घायल तो पुलिस ने धर दबोचा...तमंचा- कारतूस भी बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 08:57 AM (IST)

Lucknow News:(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस घटना में आरोपी का एक साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 मार्च को हुई थी, जब एक मंदबुद्धि युवती अपनी मां से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी। रास्ते में आरोपी संदीप यादव और उसके साथी ने उसे पकड़ लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किया गया था 6 टीमों का गठन
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मोहनलालगंज क्षेत्र में 6 टीमों का गठन किया। 16 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदीप यादव और उसका साथी मायाराम रावत कुबहरा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें संदीप यादव के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से भागने का प्रयास कर रहा उसका साथी मायाराम रावत भी पकड़ा गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी से एक 315 बोर का तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं इस घटना के बाद लखनऊ के डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static