एनकाउंटरः पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, तमंचा व बाइक बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:59 PM (IST)

मेरठः मेरठ पुलिस को देर रात उस समय सफलता हाथ लगी जब मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
PunjabKesari
दरअसल, थाना हस्तिनापुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद संदिग्धों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए जिनकी पहचान सलीम और राकेश के रूप में हुई। दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं और मवाना थाना इलाके के सठला गांव के रहने वाले हैं।
PunjabKesari
हालांकि इनके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की। एसपी देहात ने बताया कि बीते 7 अगस्त को मवाना में घर में महिला को बंधक बनाकर डकैती डालने की वारदात में उक्त बदमाश शामिल थे। पुलिस का कहना है कि ये दोनों अपने अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाशो के पास से तमंचे- बाइक आदि बरामद किए गए हैं।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static