बलिया में दिनदहाड़े गोलियों की गूंज! बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भून डाला, इलाज के दौरान मौत; इलाके में दहशत
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 02:33 PM (IST)
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात उभांव थाना क्षेत्र के बेलथरा रोड इलाके में हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
मृतक युवक की पहचान आयुष यादव के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, आयुष शनिवार को किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकला था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और मौका मिलते ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही आयुष सड़क पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आयुष को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुरानी दोस्ती बनी दुश्मनी की वजह
इस मामले में बलिया के पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपी पहले आपस में दोस्त थे। बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और दुश्मनी हो गई थी। आशंका है कि इसी निजी रंजिश के चलते हत्या की गई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

