1.25 लाख सैलरी, नोएडा में जॉब, लड़की... OYO में मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, चौंका देगी मौत की कहानी....कमरे में शराब की बोतल और.. नजारा देख फटी रह गई सबकी आंखें

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:20 PM (IST)

Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में पंखे के फंदे से लटका एक अभियंता का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मेरठ के रक्षापुरम कॉलोनी निवासी रजत प्रताप सिंह (27) के रूप में हुई है। सिंह नोएडा की एक निजी कंपनी में अभियंता के तौर पर कार्यरत थे और करीब 1.25 लाख रुपये महीने की सैलरी पाते थे।

ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सिंह ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक, सिंह पिछले तीन दिनों से इंदिरापुरम के एक होटल में ठहरे हुए थे। होटल प्रबंधन द्वारा कमरे का दरवाजा बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसकी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया। 

कमरे से मिलीं शराब की खाली बोतलें 
कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ दस्तावेज और शराब की खाली बोतलें मिलीं। परिजनों के बयान के अनुसार, रजत एक निजी समस्या को लेकर उदास थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सिंह के ठहरने के दौरान उनसे मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। डीसीपी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

परिजनों की कहानी ने केस को दिया नया मोड़ 
खबर मेरठ के रक्षा पुरम पहुंचते ही, रजत के घर में मातम छा गया। उसकी मां और पिता बिलख पड़े। पिता संजीव भाटी का कहना था कि रजत इतना कमजोर नहीं था कि फांसी लगा ले। जरूर किसी ने उसे मजबूर किया है। परिजनों ने पुलिस को आगे बताया कि पिछले कुछ महीनों से रजत घर में उतने पैसे नहीं भेज रहा था। परिवार का कहना है कि किसी लड़की या महिला का इसमें रोल हो सकता है। इस कहानी ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। पुलिस भी इस एंगल पर जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static