इटावा: नदी में मिला 9 फिट लंबा मृत मगरमच्छ, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:47 PM (IST)

इटावा: यूपी के इटावा जिले के बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्चन सिंह इंटर कॉलेज के पास एक मृत मगरमच्छ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांव के लोग सुबह नदी के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने नदी में एक 9 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद नदी में मृत अवस्था में पड़े मगरमच्छ को बाहर निकाला।
PunjabKesari
वहीं वन विभाग की टीम ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई लगभग 9 फीट है और मगरमच्छ का वजन तकरीबन 150 किलो है, वन विभाग की टीम भी जानने की कोशिश कर रही है कि भारी-भरकम मगरमच्छ नदी में कैसे पहुंचा। वहीं टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मगरमच्छ की मौत कैसे हुई है।
PunjabKesari
इस संबंध में वन अधिकारी अजीत पाल सिंह ने बताया कि हस्तिनापुर में गंगा पर मगरमच्छ और घड़ियालों का सेंटर है। वहां से बुलन्दशहर होती हुई नहर के लिए पानी छोड़ा जाता है। ऐसा संभव है कि पानी के तेज बहाव में किसी तरह यह मगरमच्छ दरवाजे से निकल कर बहकर आ गया हो। प्रथम दृष्टया इसकी मौत स्वभाविक लग रही है फिर भी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा। 

PunjabKesari
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static