प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वच्छता मिशन' में इटावा देश में सबसे अव्वल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:03 AM (IST)

इटावाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता मिशन' में उत्तर प्रदेश का इटावा जिला देश में सबसे अव्वल आया है। इटावा देश में स्वच्छता प्रमाण पत्र पाने वाला पहला जिला बन गया है। मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इटावा जिला को 'स्वच्छता अभियान' में देश भर में पहला आइएसओ-9001 प्रमाण पत्र सोमवार को मिल गया। 

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को यह प्रमाण पत्र भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण पत्र ओडीएफ प्रोसेस, अॉडिट एवं विशेष कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static