गुटखा पान खाने वालों की आई शामत, पुलिस ने मुंह खुलवाकर की चेकिंग

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:06 PM (IST)

वाराणसीः यूपी की योगी सरकार द्वारा कोरोना के खतरे को देखते हुए गुटखा पान पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। जिसके चलते वाराणसी पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग के दौरान मुंह खुलवाकर लोगों की चेकिंग की। गुटखा पान पाए जाने पर हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के बीते दिनों किए गए ट्वीट कि गुटखा पान से भी कोरोना का खतरा बना रहता है। उस ट्वीट को पीएम मोदी ने भी रिट्वीट किया था, जिसके बाद यूपी की योगी सरकार ने पूरे सूबे में गुटखा पान की बिक्री और उसके सेवन पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सड़कों पर पुलिस एक्शन में दिखी और विशेष चेकिंग अभियान चलाकर गुटखा पान खाने वालों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान आने जाने वाले शख्स का मुंह खुलवाकर पुलिस ने चेकिंग की और तो और उनके जेबों की भी तलाशी ली गई। इस दौरान मुंह में गुटखा पान दबाए लोगों के पकड़े जाने पर पुलिस ने कड़ी हिदायत दी और इस चेतावनी पर छोड़ा कि आगे पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static