''सरकार का हर आंकड़ा फर्जी...'' महाकुंभ 2025 को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बयान

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:04 PM (IST)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला अपनी भव्यता से दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। देश-विदेश से यहां श्रद्धालुओं का आना और गंगा और त्रिवेणी में डुबकी लगाना अनवरत जारी है। मेला प्रशासन के मुताबिक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक इन छह दिनों में सात करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आंकड़ों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा और महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर कहा कि ''सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है।'' वहीं, अखिलेश ने सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा- "याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बर्बाद हो गए। अब नयी लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।"

45 करोड़ लोग लगाएंगे पुण्‍य की डुबकी
बता दें कि राज्य सरकार को महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया से त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया जिसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static