राहुल गांधी पर योगी के मंत्री ने कसा तंज, कहा- वह इतने महान हैं कि उनकी महानता पर हम टिप्पणी करें उचित नहीं लगता
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 08:30 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने आदि पुरुष फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि उन्हें कोई जानकारी लेकिन अगर किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो, आपत्तिजनक वीडियो हो तो निश्चित रूप से उसमें जो भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है होनी चाहिए और वह कानूनी कार्रवाई होगी। दूसरे की स्वतंत्रता, आस्था और धर्म पर कोई व्यक्ति या संगठन प्रहार करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ उसी प्रकार से कार्रवाई होगी जैसी कि कार्रवाई अभी एक संगठन के खिलाफ केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सभी के लिए एक कानून लागू किया कि सभी मंदिरों के अगर लाउडस्पीकर हटे तो मस्जिदों से भी हटे, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया।
राहुल गांधी पर कसा तंज-
जेपीएस राठौर से राहुल गांधी के अमेठी में पीसीसी के सदस्य बनाये जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबको उनकी क्षमताओं के बारे में जानकारी हो चुकी है। देश का एक-एक नागरिक उनके बारे में जानता है। वह इतने महान हैं कि उनकी महानता पर हम टिप्पणी अब करें उचित नहीं लगता है। सभी सोशल मीडिया पर सब जगह हर कोई उनकी खूबियों के बारे में जान रहा है।
संघ से अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं-
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कहा कि संघ से अल्पसंख्यकों को कोई खतरा नहीं है। निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरंतर इस देश के विकास के लिए, सभी के विकास के लिए काम कर रहा है। किसी भी जाति, धर्म और एक व्यक्ति को इस संगठन से ना तो कभी कोई नुकसान हुआ है ना होगा। हम सर्व समाज के विकास की बात करते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनूठा कोई संगठन नहीं है जिसने देश के विकास के लिए लोगों के विकास के लिए इतने काम किए हैं और हम सब उस संगठन की श्रद्धा करते हैं नमन करते हैं। वहां पर जो दिया गया विचारों के आधार पर हम समाज को आगे ले जाने के लिए प्रेरणा प्राप्त करते हैं और निश्चित रूप से आज माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को और देश को आगे ले जाने के लिए संकल्पित हैं और यह समाज विकास के पथ पर आगे चल रहा है।बता दें कि राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा विजयदशमी पर आयोजित मेघा सम्मान समारोह में भाग लेने यहाँ आये थे। यहां उन्होंने सबसे पहले प्रदेशवासियों को दशहरा की बधाई व शुभकामनाएं दी।