UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 11 IPS और 14 PPS अफसरों का योगी सरकार ने किया ट्रांस्फर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 03:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर से फास्ट स्पीड में तबादला एक्सप्रेस चली। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 11 आईपीएस व 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए। बता दें कि गृह विभाग ने इसका लिस्ट जारी किया है।

बता दें कि लिस्ट के अनुसार 11 आईपीएस जिनमें नरेंद्र प्रताप सिंह SP पुलिस मुख्यालय, अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं PAC वाराणसी, सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए, रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं PAC मुरादाबाद, प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने, गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा बनाए गए। अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनेगौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज वहीं आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया।

इसके साथ ही 14 पीपीएस अफसरों की सूची के अनुसार दुर्गेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी पश्चिम हरदोई, कपिलदेव सिंह एडिशनल एसपी सिटी इटावा, प्रशांत कुमार प्रसाद बने एडिशनल एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर, अनिल कुमार बने डिप्टी कमांडेंट 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, राजेश कुमार पांडे-1 अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी, विकास चंद्र त्रिपाठी एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय, सुखराम भारती एडिशनल एसपी ऑपरेशन चंदौली, प्रकाश द्विवेदी एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़, अनिल कुमार सिंह एडिशनल एसपी कासगंज, चंद्रप्रकाश शुक्ला एडिशनल एसपी अमरोहा, कमल किशोर बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा, अजय प्रताप सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, संजय कुमार चतुर्थ एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static