प्रेमी ने प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए की हर हद पार, ससुराल में पहले किया हंगामा, फिर दिखाई अश्लील फोटो
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:42 PM (IST)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक प्यार-मोहब्बत का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए उसके ससुराल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। युवक यहीं नहीं रूका, उसने अपनी प्रमिका की एडिट कर फोटो परिजनों को भेज दीं। जिसके बाद लड़की के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रमिका के ससुराल पहुंचकर प्रेमी ने किया हंगामा
कानपुर महानगर के चमनगंज की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक के जरिए मुरादाबाद के रहने वाले आरोपी दिव्यांश शर्मा से हुई थी। जब दिव्यांश को यह जानकारी हुई कि युवती की शादी 23 दिसंबर को ईदगाह कैंट निवासी युवक से हो रही है तो वह शादी समारोह में पहुंच गया। आरोपी युवक ने सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए शादी को रोकने की बात कही। जिसपर लड़की के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके चलते युवक मौके से भाग निकला, लेकिन कहीं छिपा रहा। जब लड़की विदा होकर ससुराल जा रही थी तो उसने युवती का पीछा कर उसके ससुराल पहुंचा गया। जहां उसने जमकर हंगामा किया।
शादी तुड़वाने के लिए भेजी फोटो
युवती ने बताया कि दिव्यांश ने उसकी एडिट की हुई तस्वीरों को उसके परिजनों को भेजकर शादी तुड़वाने की भी कोशिश की। उसकी वजह से मेरा निकाह टूटने के कगार पर है। मेरे ससुराल वाले मुझे शक की निगाह से देश रहे हैं। काफी बातचीत होने के बाद ससुराल वाले शांत हुए हैं।