अब पूरे यूपी में दिखेगा मानसून का असर; भारी बारिश का अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 12:41 PM (IST)

Monsoon in Up: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मानसून अपना असर दिखाने लगा है। अब पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिखेगा और झमाझम बारिश होगी। कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बरसात होने की संभावना जताई है और बारिश का ये सिलसिला कल एक जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है। विभाग ने कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है।
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून से 1 जुलाई के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। बारिश से दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और गर्मी से तात्कालिक तौर पर राहत मिलेगी। सहारनपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शामली समेत सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 35 जिलों में जोरदार बारिश और 65 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी दी है। कई जिलों में बरसात की वजह से नदियों का भी जलस्तर बढ़ रहा है और फसलें भी बर्बाद हो रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।