Mahakumbh 2025 : मिर्जापुर में 120 ट्रेन और 300 बसों की मिलेगी सुविधा, ट्रेनों का सिर्फ दो मिनट होगा ठहराव, 50 यात्रियों की टिकट बुकिंग पर दो सीट फ्री
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:46 PM (IST)
मिर्जापुर (बृजलाल मौर्य) : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए 120 ट्रेन और 300 बसों की विशेष सुविधा मिलेगी। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनने को लेकर विशेष तैयारी में प्रदेश सरकार जुटी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर जहां कोई कसर सरकार नहीं छोड़ना चाहती। वहीं कुंभ में पहुंचने के लिए परिवहन विभाग और रेलवे भी विशेष व्यवस्था देने जा रही है। मिर्जापुर और विंध्याचल में 5 करोड़ से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है।
महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिए दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित मीरजापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों का ठहराव होगा। मीरजापुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर 60 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का दो महीने तक दो मिनट ठहराव होगा। यही नहीं स्नान के विशेष पर्वों पर 6 ट्रेनों का और ठहराव होगा। अभी प्रतिदिन 22 ट्रेन प्रयागराज के लिए आती और जाती हैं।
रोडवेज की बात करें तो यहां से भी आसपास के जनपदों के विभिन्न मार्गों के 300 बसों का संचालन मिर्जापुर बस स्टेशन से होगा । इसके साथ ही 50 यात्रियों की एक साथ टिकट बुक कराने पर दो यात्रियों को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि साफ सफाई के साथ बसों को तकनीकी रूप से ठीक कर लिया गया है। हम श्रद्धालुओं को सुरक्षित कुंभ मेले तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। चालक और परिचालक यात्रियों के साथ कुशल सौहार्द पूर्ण व्यहवार करने के साथ ही वृद्ध यात्रियों को बस में चढ़ने उतरने में उचित सहयोग देंगे।