फर्जी एनकाउंटर का सनसनीखेज खुलासा: हाथरस में SHO-इंस्पेक्टर सस्पेंड, घायल संदिग्ध को पैर में मारी थी ताबड़तोड़ गोलियां!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:29 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में फर्जी एनकाउंटर के आरोपों के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने 9 अक्टूबर को हुई एक मुठभेड़ के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बीते मंगलवार को हुई और इसका मकसद मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना है।

पूरा मामला क्या है?
9 अक्टूबर को हाथरस के मूसन क्षेत्र में एक व्यापारी के घर लूट का प्रयास हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को पैर में गोली लगी थी। लेकिन घायल व्यक्ति के परिवार और कई राजनीतिक दलों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि मुठभेड़ असली नहीं थी और इसमें पुलिस ने गलत काम किया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

एसपी ने क्या किया?
परिवार के लोगों से मुलाकात के बाद एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मूसन थाना की तत्कालीन एसएचओ ममता सिंह और एंटी-थेफ्ट टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया। इससे पहले विवाद बढ़ने पर ममता सिंह को उनके पद से हटाकर फैमिली काउंसलिंग सेंटर में ट्रांसफर किया गया था।

जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई?
एसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिम्मेदारी हाथरस गेट थाना प्रभारी को दी है। जांच सीओ (सिटी) की निगरानी में की जा रही है। इस खबर के आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static