फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 12:12 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर सर्विलांस टीम और मवाना थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारियां हुईं।
आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ईदगाह पुलिया के पास दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चार सिम बॉक्स, 200 से अधिक सिम कार्ड (पहले से एक्टिवेट), एक लैपटॉप, वाई-फाई का एक राउटर और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बयान में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशिक (34), इस्लाम (38) और गुफरान (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आशिक और इस्लाम सगे भाई हैं जबकि गुफरान उनका पड़ोसी है।
ऑनलाइन माध्यम से सिम बॉक्स खरीदते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑनलाइन माध्यम से सिम बॉक्स खरीदते थे और फर्जी नाम-पते पर सैकड़ों सिम कार्ड जुटाकर अंतरराष्ट्रीय वीओआईपी कॉल को लोकल कॉल में बदलते थे, जिससे कॉल करने वाले व्यक्ति की असली पहचान छिप जाती थी। पुलिस ने बताया कि इन फर्जी कॉल का उपयोग साइबर ठगी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों में किया जाता था। बयान में बताया गया कि आरोपियों ने यूट्यूब व गूगल से जानकारी लेकर यह नेटवर्क तैयार किया था और टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उपकरण की व्यवस्था करते थे।