फिल्म जगत ने फिर खोया महान सितारा, फेमस एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम, रूला देगा बेटी का भावुक पोस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:22 PM (IST)

UP Desk : हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने लैड ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन कैलिफोर्निया के ओजाई स्थित उनके घर पर हुआ। उनकी बेटी और अभिनेत्री लॉरा डर्न ने यह दुखद खबर साझा की है। बता दें कि  डायने लैड का नाम तीन बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया जा चुका है। उन्हें  'ऐलिस डज़ंट लिव हियर एनीमोर', 'वाइल्ड एट हार्ट' और 'रैम्बलिंग रोज़' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। 

बेटी ने लिखा भावुक पोस्ट 
डायने लैड की बेटी ने भावुक पोस्ट में लिखा, "मेरी अद्भुत हीरो और एक अनमोल मां, डायने लैड आज सुबह चल बसीं। वह एक बेहतरीन बेटी, मां, दादी, अभिनेत्री और कलाकार थीं। अब वह अपने फ़रिश्तों के साथ उड़ रही हैं।" डायने लैड का फ़िल्म, टेलीविज़न और थिएटर में एक लंबा और सफल करियर रहा। अभिनेत्री को सशक्त और यादगार किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। 

कब-कब ऑस्कर के लिए हुईं नामांकित 
साल 1974 में डायने ने मार्टिन स्कॉर्सेज़ की फ़िल्म "ऐलिस डज़ंट लिव हियर एनीमोर" में एक साहसी और ज़िंदादिल वेट्रेस की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्होंने पहली बार ऑस्कर नामांकन अर्जित किया। फिर उन्हें 1990 में आई फिल्म "वाइल्ड एट हार्ट" के लिए नामांकन मिला। इस फिल्म में उन्होंने एक उग्र और खलनायिका मां की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस को तीसरी बार 1991 में रिलीज हुई फिल्म रैम्बलिंग रोज़ के लिए नामांकित किया गया। इस फिल्म में उन्होंने अपनी बेटी लॉरा डर्न के साथ अभिनय किया। "रैम्बलिंग रोज़" में उनके अभिनय ने इतिहास रच दिया क्योंकि यह पहली बार था जब एक वास्तविक जीवन की मां और बेटी दोनों को एक ही फ़िल्म के लिए ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static