म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, नहीं रहे 'या अली' गाने वाले फेमस सिंगर जुबीन, सिंगापुर में दर्दनाक हादसे में हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:57 PM (IST)

UP Desk : म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। 90 के दशक के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से फैंस को गहरा सदमा लगा है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर की तबियत अचानक बिगड़ गई। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से रेस्क्यू किया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। बता दें कि जुबिन आज यानि 20 सिंतबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे।   

जुबिन गर्ग की पहचान और योगदान
जुबिन गर्ग ने केवल असम के साथ- साथ पूरे भारत में अपनी अलग जगह बनाई है। उन्होंने इंडस्ट्री को 'या अली', 'सुबह-सुबह', 'दिल तू ही बता' और 'जिया रे जिया रे' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उनके निधन पर असम के केबिनेट मिनिस्टर अशोक सिंघल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जुबिन ने लोगों के दिलों को छुआ और उनकी आवाज़ पूरी दुनिया में असम की संस्कृति की पहचान बनी। 

एक्टिंग की दुनिया में भी आजमाया था हाथ 
जुबिन गर्ग ने अपने गायकी के साथ-साथ एक्टिंग भी की। 2000 के दशक में वे कई फिल्मों जैसे 'तुमि मुर माथो मुर', 'प्रेम अरू प्रेम', 'गैंगस्टर', और 'बिग ब्रदर' में नजर आए।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static