UP में बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, ''अल मौत उल हिंद'' के जरिए हो रही थी आतंकी हमले की प्लानिंग, निशाने पर थे हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख नेता
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:24 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने खतरनाक साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि 'अल मौत उल हिंद' नामक एक ग्रुप सिग्नल मोबाइल एप पर सक्रिय था। इस ग्रुप के जरिए देश में बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग चल रही थी। इस ग्रुप में युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो भेजे जाते थे और उन्हें कट्टरपंथ की ओर प्रेरित किया जा रहा था। एटीएस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कई जगह छापेमारी की। इस आतंकी हमले की प्लानिंग में यूपी के संभल जिले और बिहार के कुछ संदिग्ध युवक शामिल थे। बता दें कि यूपी एटीएस की मुरादाबाद यूनिट ने लखनऊ के एटीएस थाने में इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
ग्रुप्स में जोड़े जा रहे थे भारत के साथ-साथ फिलिस्तीन के भी युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, सिग्नल मोबाइल एप पर सक्रिय इस ग्रुप से 100 से ज्यादा युवक जुड़े हुए थे। इन सभी के माध्यम से वॉट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी समान विचारधारा वाले ग्रुप बनाए गए थे। एटीएस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि इन ग्रुप्स में भारत के साथ-साथ फिलिस्तीन के युवक भी जोड़े जा रहे थे। युवाओं को भड़काने के लिए ग्रुप में भारत और इजराइल में मुस्लिमों के कथित उत्पीड़न की झूठी कहानियां साझा की जा रही थीं।
निशाने पर थे हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख नेता
बता दें कि दो नाबालिगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उनके निशाने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख नेता भी थे। हालांकि, अभी तक इन नेताओं के नाम सामने नहीं आए हैं।