किसान नेता राकेश टिकैत अपने 31 किसान संगठनों के साथ पहुंचे लखीमपुर खीरी, 75 घंटे तक करेंगे धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:44 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः यूपी के भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 17 अगस्त को लखीमपुर खीरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने 31 किसान संगठनों के साथ आज 75 घंटे का धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह धरना प्रदर्शन उन्होंने तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किया है। वहीं जिले के डीएम और एसपी धरना स्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर की भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 31 संगठनों के साथ शहर की राजापुर मंडी में पहुंचकर 75 घंटे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। राजापुर मंडी में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत 17 की शाम को लखीमपुर पहुंचे हैं और 18 अगस्त से शहर के राजापुर मंडी की शेड नंबर 4, 5, और 6 में धरना प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को धरना प्रदर्शन स्थल का जायजा लेने के लिए सीओ सदर संदीप सिंह भी पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह से मुलाकात कर धरना स्थल का जायजा लिया है।

वहीं इस धरने में शामिल होने के लिए बुधवार से ही दूर-दूर से किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे है। वहीं राकेश टिकैत ने बताया कि 2 महीने पहले दिल्ली में हुई मीटिंग में इस धरने की बातें की गई थी। तिकुनिया कांड में जेल में बंद किसान को रिहा करने और केंद्रीय गृह मंत्री की बर्खास्तगी और किसानों की उपज का समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 75 घंटे का धरना दिया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में देश के कई प्रदेशों के किसान नेता किसान के आने की संभावना है। जिसको लेकर किसान संगठनों ने धरना स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था करवा ली है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj