नोएडा में किसान की गोली मारकर हत्या, सुबह स्कूटी से घर से निकला था, नहर किनारे मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 04:38 PM (IST)

नोएडा: जिले में में थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव के पास बुधवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

बता दें कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिठेहड़ा गांव निवासी विपतराम (55) बुधवार सुबह किसी काम से स्कूटी से जा रहा था। रास्ते में चिठेहड़ा-पल्ला मार्ग पर एक नहर के किनारे अज्ञात बदमाशों ने विपतराम की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब स्कूटी और शव को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

 सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की।अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बिपत राम (55) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static