खेती करने वाले लोग ‘पीडीए'' के हैं इसलिए सरकार ‘डीएपी'' नहीं दे रही: अखिलेश यादव
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 09:43 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर किसानों को खाद नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खेती को बर्बाद कर रही है। यादव ने दावा किया कि खेती करने वाले गांव, गरीब पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लोग हैं, इसीलिए सरकार डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) नहीं दे रही है।
किसान खाद के लिए भटक रहा है: अखिलेश
सपा मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, “यूरिया नहीं हैं, कीटनाशक महंगा है, किसान खाद के लिए भटक रहा है और भाजपा सरकार में किसानों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है। इस सरकार के रहते किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी।” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने कहा था कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से कारोबार आसान होगा लेकिन जीएसटी दुनिया का इकलौता ऐसा कानून है जिसमें सबसे ज्यादा संशोधन हुए हैं। जीएसटी में तमाम संशोधनों के बाद फिर बदलाव करना पड़ा।
'जीएसटी की दरें कम होने से भी महंगाई कम नहीं होगी'
सपा प्रमुख ने दावा किया कि जीएसटी की दरें कम होने से भी महंगाई कम नहीं होगी, क्योंकि जिनको मुनाफाखोरी की आदत पड़ गयी है वे कीमतें कम नहीं करेंगे। यादव ने कहा कि भाजपा के नेता अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर नहीं बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि भाजपा नेताओं के मुंह पर भी अमेरिका का टैरिफ लग गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ लगाने से भदोही का कालीन, मुरादाबाद का पीतल, मेरठ, सहारनपुर और अन्य जगहों से जो सामान निर्यात होता था उसका नुकसान होना शुरू हो गया है। इससे कारीगर बेरोजगार होंगे, अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।