चिल्ला बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लगा विराम, संगठन ने धरना खत्म करने का लिया फैसला

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 08:28 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले एक मुख्य मार्ग को शनिवार देर रात फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चिल्ला बार्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते एक दिसंबर से नोएडा-दिल्ली लिंक रोड अवरूद्ध था। उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजेश एस ने बताया, ‘‘किसान प्रदर्शन स्थल को खाली करने के लिए राजी हो गए और सड़क पूरी तरह से फिर से खुल जाएगी। कुछ प्रदर्शनकारी वहां अभी भी हैं लेकिन वे जल्द ही इसे खाली कर देंगे।

वहीं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद हम लोगों ने चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अखंड रामायण का पाठ हो रहा है और रविवार को ही उसका समापन हो जाएगा। उसके बाद पूरे मार्ग को खोल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static