राज्यपाल ने कृषि बिल पारित होने का किया स्वागत, कहा- किसान उन्नत तथा सशक्त होंगे

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 08:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संसद द्वारा कृषि संबंधित विधेयकों के पारित होने का स्वागत किया करते हुए कहा कि अब किसान उन्नत तथा सशक्त होंगे। पटेल ने संसद से कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक एवं कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कृषक बंधुओं को बधाई दी है।  

उन्होंने कृषि संबंधी विधेयक पारित होने को अभूतपूर्व कदम बताते हुए कहा कि इससे हमारे कृषक बंधुओं के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। अब किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा। राज्यपाल ने इसे प्रधानमंत्री के कृषकों की आय दोगुना करने के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि अब किसान उन्नत तथा सशक्त होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static