Farrukhabad: दो दिन से लापता 12 साल के बच्चे का बाग में मिला शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 07:50 PM (IST)

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक बच्चे का शव बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को बाग में फेंका गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने आज बताया कि भगौतीपुर निवासी 12 वर्षीय अंशुल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा, शुक्रवार को अपने घर से बाहर गया और लौट कर घर वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने अंशुल की खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चल सका। शनिवार को कायमगंज कोतवाली में अशुल की गुमशुदी दर्ज करायी गयी। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद उसकी खोजबीन तेजी से शुरू की गयी। पुलिस ने आज सुबह ग्राम परम नगर के करौंदा वाले बाग से अंशुल का शव बरामद किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम द्दष्टया बच्चे की गला घोट कर हत्या किए जाने की आशंका जतायी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल पुलिस टीम के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी के अधीन दो पुलिस टीमें गठित की गयी हैं। जिससे अपराधी तक बहुत जल्द पहुंचा जा सकेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)