Farrukhabad Fire: रिफाइंड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, बॉयलर फटने से इलाके में मची अफरातफरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:07 AM (IST)

Farrukhabad Fire, (दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार देर शाम एक प्राइवेट रिफाइंड ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के शुकरुल्लापुर हॉल्ट स्टेशन के समीप ग्राम सादिकपुर और एक नगला के बीच स्थित फैक्ट्री में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट होने के चलते तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।
PunjabKesari
फतेहगढ़ फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, फायर ब्रिगेड की टीमें अब भी आग बुझाने में जुटी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक किसी मानव हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग से बड़ी आर्थिक क्षति की आशंका जताई जा रही है।
PunjabKesari
प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी। आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static