Farrukhabad Fire: रिफाइंड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, बॉयलर फटने से इलाके में मची अफरातफरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:07 AM (IST)
Farrukhabad Fire, (दिलीप कटियार): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार देर शाम एक प्राइवेट रिफाइंड ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के शुकरुल्लापुर हॉल्ट स्टेशन के समीप ग्राम सादिकपुर और एक नगला के बीच स्थित फैक्ट्री में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट होने के चलते तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

फतेहगढ़ फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, फायर ब्रिगेड की टीमें अब भी आग बुझाने में जुटी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक किसी मानव हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आग से बड़ी आर्थिक क्षति की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी। आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

