फतेहपुर सेना भर्ती रैली 2019-20: 7 दिसंबर से भेजे जाएंगे प्रशिक्षण लेटर, पढ़ लें जरूरी दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:49 PM (IST)

लखनऊ: वर्ष 2019-20 के लिए फतेहपुर सेना भर्ती रैली परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को काल लेटर सात दिसम्बर से भेजे जायेंगे। सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि फतेहपुर सेना भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) एक नवंबर को आयोजित की गई थी। सफल उम्मीदवारों को कॉल अप लेटर का वितरण आरओ मुख्यालय लखनऊ कैंट में 07 दिसंबर से शुरू होगा।       

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाई है, उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजने के लिये कॉल अप पत्र भेजे जायेंगे। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करें। कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है।

प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवारों के पास अधिकृत नामित सरकारी अस्पताल से कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट होनी चाहिए। प्रेषण के दिन से पहले कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट दो दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static