बरेली में कानूनगो का जला शव मिला, बीड़ी पीने के दौरान लगी आग से मौत की आशंका
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:13 PM (IST)
बरेली: जिला मुख्यालय के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) का जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात यहां सिविल लाइंस क्षेत्र की चौबे जी वाली गली में कानूनगो अजयवीर सिंह (50) का जला हुआ शव बिस्तर पर मिला। पांडेय के मुताबिक अंदेशा है कि धूम्रपान के दौरान आग लगने से उनकी जिंदा जलने से मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि ‘डायल' 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की।
उन्होंने बताया कि अजय वीर सिंह बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र में चौबे जी वाली गली में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि अजयवीर सिंह बरेली क्षेत्र की तहसील बहेडी में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे और 15 दिन पहले ही प्रोन्नत कर उन्हें कानूनगो बनाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने धुंआ और जलने की गंध आने पर जाकर देखा तो अजय वीर सिंह बिस्तर पर जले हुए पड़े मिले।
पुलिस के मुताबिक आसपास के लोगों का कहना है कि अजयवीर सिंह अत्यधिक शराब और धूम्रपान के आदी थे। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बीड़ी से बिस्तर में आग लग गयी। अजयवीर सिंह का शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिवार वाले शुक्रवार को बरेली घटना स्थल पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।