Basti train: चलती Train से गिरने लगे पिता और बेटियां, फिर जो हुआ वो सांसे थाम देगा!

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 02:51 PM (IST)

Basti train: बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई। जिसमें एक नहीं दो नही बल्कि तीन यात्रियों की जान जा सकती। लेकिन जीआरपी पुलिस की तत्परता से इन तीनों की जान जाते-जाते बची।

दरअसल एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि तभी यात्री का सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठे और पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गए,,,,इतने में ही ट्रेन चल दी। पिता को गिरते देख उनकी दो बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ी। घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींच लिया जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए।

दरअसल प्लेटफार्म एक पर जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आई और लोग ट्रेन में चढ़ने लगे,वैसे ही ओमप्रकाश त्रिपाठी नाम के यात्री अपने दो बेटियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे, पहले बेटियां चढ़ी और उसके बाद जैसे ही सामान के साथ ट्रेन में चढ़े तो वो अपना संतुलन खो बैठे। इतने में ही ट्रेन चल दी,,,, पिता को गिरता देख दोनों बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में ट्रेन से कूद गई।जैसे ही यह घटना सामने आई तत्परता दिखाते हुए जीआरपी प्रभारी पंकज यादव अपने सिपाहियों के साथ तीनों को ट्रेन की चपेट में आने से पहले अपनी ओर खींचा,,,,जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गए,,,इसके बाद ट्रेन को फिर एक बार रुकवाया गया और यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static