''कहने में नहीं थी, मैंने बेटी को मार डाला...'', पिता की इज्जत की बलि चढ़ी लड़की, पहला घोंटा गला, फिर थाने में किया सरेंडर; हैरान कर देगी कातिल पिता की कहानी

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 11:50 AM (IST)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कलयुगी पिता ने इज्जत के खातिर अपनी बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे पिता ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करते हुए अपना जुल्म कबूल किया। जिसके बाद हत्यारे के घर पहुंच कर पुलिस ने मृत बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू की। 

प्रेम-प्रसंग के शक में कर दी हत्या 
बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में हत्यारे पिता ने बताया है कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता देवबंद तय किया था लेकिन बेटी निकाह के लिए राजी नहीं हो रही थी। जिसके चलते उसे शक हुआ कि किसी अन्य युवक से उसकी बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते वह शादी नहीं करना चाहती। जिससे नाराज होकर उसने शनिवार को उस समय अपनी बेटी की हत्या कर दी जब वह चारपाई पर सोई हुई थी। 

हत्यारे पिता ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर
दरसअल घटना खालापार थाना क्षेत्र स्थित किदवई नगर मौहल्ले की है। जहां आज गयूर नाम के एक व्यक्ति ने अपनी तकरीबन 19 साल की बेटी आरजू कि उस समय गला घोट कर हत्या कर दी जब मृतक बेटी चारपाई पर सोई हुई थी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा पिता खुद थाने पहुंच गया और अपना जुल्म कबूल करते हुए पूरा किस्सा विस्तार से पुलिस को सुनाया।  

कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस 
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ केo मिश्रा ने बताया की थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर के किदवई नगर चौकी में आज एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस व्यक्ति ने स्वयं खालापार थाने में आकर इस घटना की सूचना दी और जिम्मेदारी लेते हुए उसने अपना जुर्म कबूला। पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा जा चुका है। इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static