पिता बेचते हैं चौराहे पर फल... मेहनत कर बिटिया को पढ़ाया, जूनियर इंजीनियर के पद पर हुई चयनित

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 06:34 PM (IST)

कुशीनगर: जनपद की बिटिया प्रियंका जायसवाल का चयन रूलर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है, प्रियंका बेहद ही साधारण परिवार से हैं पिता जिले के खड्डा कस्बे के एक चौराहे पर फल बेचने का काम करते हैं।

पिता ने कहा कि जैसे तैसे गुजर कर बेटी को पढ़ाया आज इस मुकाम पर अपनी बेटी प्रियंका को देखकर काफी खुश हूं, इसके पूर्व में भी प्रियंका जल निगम में जूनियर इंजीनियर की पद पर चयनित थी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अधियाचनकर्ता विभाग के चयनित कल 1334 अभ्यर्थियों में से खड्डा की प्रियंका को भी लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्त वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। 

प्रियंका के अवर अभियंता पद पर चयनित होने से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई । प्रियंका ने तैयारी कर रहे बच्चों से कहा कि कम संसाधनों में भी अगर हम मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही एक दिन कामयाबी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static