UP में बाढ़ की आशंका, प्रयागराज-वाराणसी में अधिकारियों को चौकसी बरतने के दिए गए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 12:48 PM (IST)

प्रयागराज/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एवं यमुना नदी के तटीय हिस्सों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रयागराज और वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
उन्होंने बाढ़ से जनहानि एवं पशु हानि को प्रत्येक दशा में रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों और बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया जाए। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव राहत और मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
PunjabKesari
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बांधों की लगातार निगरानी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static