मऊ के सरकारी स्कूल में मछली रोटी की हुई दावत, ग्रामीणों में रोष

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 08:04 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के रतनपुरा ब्लाक के तहत उच्च प्राथमिक पाठशाला में एक अनुचर द्वारा रात को अपने साथियों के साथ मछली रोटी का दावत करने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते आरोपियों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।

रतनपुरा ब्लॉक के तहत उच्च प्राथमिक (कामपोजिट) विद्यालय लसरा में अनुचर रामशीष ने 28 जून की रात ताला खोलकर अपने साथियों के साथ स्कूल में मछली रोटी की दावत की। जिसकी भनक लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और वीडियो बना ली।        

ग्रामीणों को आरोप है कि मिड-डे मील वाले गैस चूल्हे पर मछली बनती पाई गई। वहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए रखी गई अल्फाबेट व गिनती चार्ट पर आटा गूंथ कर रखा मिला। वीडियो वायरल होने पर ग्राम प्रधान गिरजा देवी द्वारा अनुचर को नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static