4 पिस्टल के साथ महिला तस्कर मुस्कान तिवारी गिरफ्तार, STF कैसरबाग बस अड्डे से दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 05:45 PM (IST)

लखनऊ ( सत्या सिंह ): यूपी की राजधानी लखनऊ में  कैसरबाग बस अड्डे से एसटीएफ ने 4 पिस्टल के साथ महिला तस्कर मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार किया है। महिला तस्करी के मामले में हाल ही बेल पर बाहर आई है। दिसंबर 2024 में मुस्कान को उसके साथी सत्यम यादव के साथ सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ सामान कब्जे में लेकर गैंग के सरगना की जानकारी जुटा रही है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार, STF के पूछताछ में पता चला है कि मुस्कान शुभम सिंह के साथ मिलकर वह अवैध हथियार तस्करी करने का काम करती है। वह 4 पिस्टल लेकर शाहगंज जौनपुर डिलवर करने जा रही थी। इससे पहले भी उसने कई अवैध हथियार डिलवर किया है। जिसके लिए उसे मोटी रकम अदा की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static