UP में खाद संकट गहराया, कालाबाजारी से किसान बेहाल, सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर साधा निशाना
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:41 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी को लेकर राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं, धान के बाद अब आलू, चना, मटर और सरसों की बुआई के लिए भी खाद नहीं मिल रही है।
लाइन में लगे एक किसान की मौत
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि खाद की किल्लत इतनी गंभीर है कि कई जिलों में किसान घंटों लाइनों में लग रहे हैं और उनकी तबियत तक बिगड़ रही है। आगरा के अकोला सहकारी समिति पर खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई। यह घटना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाती है।
UP में बड़े पैमाने पर यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी
सपा प्रमुख ने दावा किया कि प्रदेशभर की सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी हो रही है और भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है। डबल इंजन की सरकार किसानों को खाद, बीज और बिजली जैसे बुनियादी संसाधन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
जंगली जानवरों के हमलों को लेकर भी योगी सरकार को घेरा
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत जैसे जिलों में जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बच्चों और गरीबों पर जानवर हमला कर रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है। इस मुद्दे पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी सरकार की आलोचना की।