केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी...कई लोगों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 06:10 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार दोपहर मंटोला थाने के पास केमिकल फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं, फैक्ट्री से धुंया उठता देख आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। कई लोगों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के मंटोला स्थित टीला नंदराम में घनी बस्ती में एक केमिकल फैक्ट्री का है। जहां शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से निकल रही आग की लपटे देख आस-पास के लोग सहम गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।

PunjabKesari

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कई मजदूर फैक्टरी में फसे हुए है। जिनके बचाव के लिए दमकल विभाग कड़ी मशक्कत कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static