बाल नोंचे...जमीन पर पटका! विंध्याचल में प्रसाद बेचने को लेकर 2 दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट (देखें Video)
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 11:57 AM (IST)
मिर्जापुर: मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के जयपुरिया गली में गुरुवार की शाम लगभग 3 बजे दो दुकानदार प्रसाद बेचने को लेकर आमने सामने आ गए। यात्रियों को प्रसाद देने को लेकर दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई। दुकानदारों के बीच बाल खींचकर मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसे संज्ञान में लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के 5 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, लड़ाई देख आस पास के लोगों ने दोनों पक्ष को खींचकर अलग किया।
बाल नोंचे...जमीन पर पटका! विंध्याचल में प्रसाद बेचने को लेकर 2 दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट (देखें Video)#VindhyachalDham #MirzapurNews pic.twitter.com/ZpApSj1KoM
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) May 17, 2024
दरअसल, विंध्याचल धाम में गुरुवार को भक्तों का जत्था दर्शन करने पहुंचा था। इसी दौरान जयपुरिया गली में घुसते ही दो दुकानदार जो आमने-सामने हैं। ग्राहकों को अपनी और बुलाने लगे। ग्राहक को प्रसाद देने के चक्कर में दोनों पक्ष आपस में ही लड़ बैठे। बात वाद विवाद से मारपीट तक पहुंच गई। दोनों दुकानदार एक दूसरे के बाल खींचकर वार करने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया, लेकिन, प्रसाद बेंचने के विवाद में दोनों आपस में ही गुत्थम-गुत्थी करने में लगे। किसी प्रकार दोनों पक्ष को अलग किया गया। एक दुकानदार सोनी है तो दूसरा जायसवाल है। इस दौरान किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दुकानदारों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। एक पक्ष छोटेलाल सोनी ने यश जायसवाल के खिलाफ व दूसरे पक्ष से यश जायसवाल ने छोटेलाल सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों का चालान कर दिया। थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि प्रसाद देने को लेकर दुकानदार आपस में मारपीट किए हैं। दोनों पक्ष से पांच लोगों का चालान किया गया है।