विधवा से विवाह करने पर मिलेगी आर्थिक सहायता, जानिए योगी सरकार के इस योजना के बारे में

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 03:21 PM (IST)

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में विधवा से विवाह करने वालो को योगी सरकार आर्थिक सहायता देगी। दरअसल, अब सरकार योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दहेज पीड़ित महिलाओं, विधवाओं, और जरूरतमंद परिवारों की पुत्रियों को आर्थिक मदद देने के लिए 112 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने इन योजनाओं के माध्यम से तुरंत मदद के लिए प्रथम किस्त के रूप में 56 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न मदों में स्वीकृत की है। यह राशि चार अलग-अलग योजनाओं के तहत दी जाएगी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है।

दहेज पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करेगी सरकार
योगी सरकार के द्वारा संचालित की गई इस योजना के अंतर्गत दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए सरकार ने विशेष मदद का प्रावधान किया है। पीड़ित महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा देने के उद्देश्य से योगी सरकार इस साल करीब 9 लाख रुपये की राशि उन महिलाओं को देगी जो दहेज के कारण परेशानियों का सामना कर रही हैं। इसके अलावा, दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता देने के लिए 8 लाख रुपये खर्च करेगी। इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में योगी सरकार ने 9.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। यह कदम उन महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करेगा, जो इस सामाजिक बुराई का शिकार हुई हैं।

विधवाओं के बेटियों के विवाह में मदद
वहीं, विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए भी बड़ी मदद की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत 70 लाख रुपये की राशि दी जाएगी, ताकि जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक दिक्कतें न आएं। यह कदम गरीब परिवारों को राहत देने और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में है। योगी सरकार ने एक अनोखी योजना शुरू की है, जिसमें उन पुरुषों को पुरस्कार दिया जाएगा, जो विधवाओं से विवाह करेंगे। इस योजना के लिए 25 लाख रुपये के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 12.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह कदम समाज में विधवाओं के प्रति सकारात्मक सोच लाने और उनके सम्मान को बढ़ाने की दिशा में योगी सरकार का अहम कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static