UP Crime News: दुकानदार को नकली सामान बेचना पड़ा भारी, FIR दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 05:32 PM (IST)
Bhadohi News: प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ शुक्रवार को भदोही की पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ही दुकानदार फरार हो गया। फिलहाल आरोपी दुकानदार की तलाश कर रही है। इसके साथ ही अन्य दुकानदारों द्वारा बेचे जा रहे समान की भी जांच कर रही है।
जांच के दौरान खुद को फंसता देख दुकानदार फरार
जांच अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित चौरी बाजार निवासी दुकानदार रवि चौरसिया द्वारा कंपनी के नाम से फेवीक्विक, टाटा-टी, टाइड और मैक्स रेजर बेचा जा रहा था। ग्राहकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से दुकान पर छापेमारी की गई, तो कई सामान नकली पाए गए। दुकान में मिले 1310 पीस फेवीक्विक, 650 पैकेट टाटा प्रीमियम टी, 610 पैकेट टाइड पाउडर और 620 पीस मैक्स रेजर बरामद कर जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान खुद को फंसता देख दुकानदार फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी मनीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनीष गुप्ता ने स्वयं को मेसर्स टाटा कंज्यूमर, मेसर्स पिद्दीलाइट इंडस्ट्री और मेसर्स प्रोक्टर गैंबलर कंपनी का जांच अधिकारी बताया। उनका कहना है कि जनपद में कई दुकानदारों द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। बताया कि गोपनीय ढंग से अन्य दुकानदारों के यहां जांच कराई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मनीष गुप्ता की तहरीर पर चौरी बाजार निवासी रवि चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।