गाजीपुर में सपा सांसद अफजाल अंसारी पर FIR, ''कुंभ में गांजा'' वाले बयान पर केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 12:44 PM (IST)
गाजीपुर: सपा सांसद पर गांजा को लेकर दिए गए बयान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। अफजाल अंसारी के खिलाफ यह मुकदमा चौकी प्रभारी गोराबाजार की तरफ से कराया गया है।
बता दें कि सासंद अफजाल अंसारी के खिलाफ धारा 353 (3 )बीएनएस 2023 के तहत एफआईआर दर्ज हुई। सांसद अफजाल अंसारी ने पिछले दिनों गांजा को वैध करार देने को लेकर बयान दिया था, उनके इसी बयान पर संज्ञान लेते हुए सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। सांसद के दिए गए बयान पर साधु-संतों में काफी नाराजगी है।
अफजाल अंसारी ने क्या बयान दिया था?
ऑगौरतलब है कि बीते दिनों सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किए जाने की मांग उठाई थी। सांसद ने कहा था कि गांजे को वैधता दी जानी चाहिए। लाखों लोग खुले आम गांजा पीते हैं। उन्होंने कहा, धार्मिक आयोजन में गांजा खुले आम पिया जाता है। धार्मिक आयोजनों में गांजा भगवान का प्रसाद और बूटी कह कर पिया जाता है। अफजाल अंसारी के इन शब्दों की वजह से साधु-संतों में काफी रोष है।अफजाल अंसारी ने कहा था कि जब गांजा को भगवान का प्रसाद और बूटी माना जाता है तो फिर यह अवैध क्यों है।