महाकुंभ में फिर लगी आग, कई लोग घायल...दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:04 PM (IST)

महाकुंभ: प्रयागराज में आयोजित सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में एक बार फिर से आग लगने की घटना हो गई। महाकुंभ मेला श्रेत्र के सेक्टर नंबर 18 में आग लगी। आग लगने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।

PunjabKesari
कुछ लोगों के घायल होने की सूचना 
बता दें कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई। आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ का दावा है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static