आगरा में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में लगी आग, जलकर कई दस्तावेज राख

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 08:17 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल परिसर स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा में आग लगने से कई दस्तावेज जलकर राख हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। इस संबंध में थाना सिकंदरा के निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा में बुधवार सुबह शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसे गुरुद्वारों के सेवादारों द्वारा बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि आग से कुछ कागजात जल गए, हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि मिली जानकारी अनुसार आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल परिसर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में बुधवार सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की जानकारी होने पर गुरुद्वारा पर मौजूद सेवादारों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग से बैंक के अंदर मौजूद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि सेवादारों के प्रयासों की बदौलत कोई नकदी आग की चपेट में नहीं आई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static